गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी ‘हम भी हैं देश के हीरो’ का आयोजन Join With Us सामाजिक संस्था मरियम फाउंडेशन के संस्था कार्यालय, छोहरा जैतपुरा में संस्था की जानिब से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी ‘हम भी हैं देश के हीरो’ का आयोजन किया गया, जिसमें दबिस्तां एजुकेशन सेंटर के बच्चे शामिल हुए।